रामायण में हनुमान बनने पर घबराए Sunny Deol, बोले- डर तो लगता है, Ranbir Kapoor की जमकर की तारीफ

सनी देओल ने नितेश तिवारी की 'रामायण' में भगवान हनुमान के अपने किरदार को 'रोमांचक और खूबसूरत' बताया। उन्होंने इस बड़े रोल को निभाने की घबराहट के साथ ही फिल्म के हॉलीवुड फिल्मों जैसी भव्यता की उम्मीद जताई। रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए सनी ने कहा कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर एक शानदार अनुभव होगी।
अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी फिल्म रामायण में अपनी भूमिका को लेकर खुलकर बात की है। जूम को दिए एक इंटरव्यू में, सनी ने फिल्म में भगवान हनुमान के अपने किरदार और अपने सह-कलाकार रणबीर कपूर की भी जमकर तारीफ की। सनी ने बताया कि उन्होंने अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है, लेकिन वह जल्द ही इसकी शुरुआत करेंगे।
घबराहट तो होती है, भगवान हनुमान के किरदार पर बोले सनी
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, सनी ने इसे 'रोमांचक, मजेदार, शानदार और खूबसूरत' बताया। उन्होंने इस बडे किरदार को निभाने के डर और घबराहट पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'देखिए, घबराहट या डर तो होता ही है। लेकिन यही इसकी खूबसूरती है, क्योंकि आपको सोचना होता है कि आप इस चुनौती का सामना कैसे करेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि निर्माता अमित इस काम को बखूबी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: कम उम्र में ही बन गई थी ज्यादा जिम्मेदार, Malaika Arora ने बताया सिंगल मदर की परवरिश का असर
'रामायण' हॉलीवुड फिल्मों के बराबर होगी?
सनी देओल को उम्मीद है कि रामायण हॉलीवुड की फिल्मों की तरह शानदार होगी। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से वे अलौकिक चीजों और प्रभावों को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि उंगलियां क्रॉस कर ली गई हैं - वे हॉलीवुड से कमतर नहीं होंगे।' उन्होंने कहा कि यह फिल्म बडे पर्दे पर कई सालों बाद आ रही है, और इसमें शामिल सभी कलाकार अपने-अपने किरदारों के साथ न्याय करेंगे।
इसे भी पढ़ें: पुरानी टिप्पणी पर Mrunal Thakur ने बिपाशा बसु से मांगी माफी, Hina Khan ने की तारीफ
रणबीर कपूर की तारीफ में सनी ने कही बडी बात
फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए सनी ने कहा, 'यह बहुत अच्छा होने वाला है क्योंकि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं, और वह हमेशा किसी भी प्रोजेक्ट को पूरी तरह से जीते हैं।' एक रिपोर्ट के मुताबिक, रामायण के पहले भाग में सनी देओल का स्क्रीन टाइम लगभग आधे घंटे से भी कम होगा। फिल्म हनुमान के आगमन के साथ समाप्त होगी, जो भगवान राम को देवी सीता को बचाने में मदद करने का वादा करते हैं। रामायण भाग 2 में सनी की भूमिका बडी होगी।
रामायण का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। इस फिल्म में यश (रावण), साई पल्लवी (सीता) और रवि दुबे (लक्ष्मण) जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म का पहला भाग 2026 की दिवाली पर और दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर रिलीज होने की उम्मीद है।
अन्य न्यूज़













