फिल्म ‘कलंक’ का टीजर रिलीज, 21 साल बाद साथ नजर आये संजय दत्त- माधुरी

teaser-release-of-film-kalank-sanjay-dutt-with-madhuri
रेनू तिवारी । Mar 12 2019 5:37PM

संजय ने पत्रकारों से कहा, लंबे समय बाद एक साथ काम करके अच्छा लगा। मैं उनके साथ और काम करने की कोशिश करूंगा। अभिनेता ने फिल्म ‘कलंक’ के टीजर लॉन्च के मौके पर यह बयान दिया।

मुम्बई। वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'कंलक' का टीजर रिलीज हो चुका है। अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी 'कलंक' कई मायनों में खास है और सबसे जरूरी बात ये कि इसमें हमें कई सितारे देखने को मिलने वाले हैं। आलिया, वरुण के अलावा आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगे। करण जौहर की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘कलंक’ में करीब दो दशक बाद माधुरी दीक्षित के साथ काम करने वाले संजय दत्त ने इस अदाकारा के साथ आगे भी और काम करने की इच्छा जाहिर की है। संजय और माधुरी की जोड़ी 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक हैं। दोनों ने साथ में ‘साजन’, ‘खलनायक’, ’थानेदार’ और ‘इलाका’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।

इसे भी पढ़ें: संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के रिश्ते में क्यों आ गई थी दरार? जानें पूरी दास्तां

संजय ने पत्रकारों से कहा, ‘‘लंबे समय बाद एक साथ काम करके अच्छा लगा। मैं उनके साथ और काम करने की कोशिश करूंगा।’’ अभिनेता ने फिल्म ‘कलंक’ के टीजर लॉन्च के मौके पर यह बयान दिया। वहीं माधुरी ने भी संजय के साथ काम करने के अनुभव को बेहतरीन बताया। उन्होंने कहा, ‘‘हम 20 वर्ष से अधिक समय के बाद साथ काम कर रहे हैं। हाल ही में, मैंने काफी समय बाद अनिल के साथ काम किया था। उन अभिनेताओं के साथ काम करना हमेशा बेहतरीन रहता है जिनके साथ आपने पहले काम किया हो।’’

फिल्म ‘कलंक’ में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य राय कपूर भी नजर आएंगे। निर्देशक अभिषेक वर्मन की इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शन्स’ ने किया है। फिल्म 17 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: किस मजबूरी में अमिताभ को बेचनी पड़ी गिफ़्ट की हुई करोड़ों रुपये की कार!

फिल्म में पहले माधुरी की जगह श्रीदेवी नजर आने वाली थी लेकिन पिछले साल फरवरी में उनके अचानक निधन के बाद यह किरदार धक-धक गर्ल को दिया गया। श्रीदेवी की जगह फिल्म में लिए जाने के सवाल पर माधुरी ने कहा, ‘‘जब मुझे किरदार के लिए पूछा गया था, तब मैं काफी दुखी थी। वह एक बेहतरीन कलाकार और इंसान थी। जब आपको कोई किरदार मिलता है तो आप उसे अपने तरीके से करते हैं। लेकिन हम उन्हें हर दिन फिल्म सेट पर याद करते थे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़