दर्शकों का दिल दमदार अभिनय से ही जीता जा सकता है: मृणाल ठाकुर

the-audience-s-heart-can-be-won-only-by-acting-mrinal-thakur

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का कहना है कि दर्शकों का दिल अब ग्लैमरस भूमिकाओं ने नहीं, बल्कि दमदार अभिनय से ही जीता जा सकता है। मृणाल की पहली फिल्म ‘लव सोनिया’ पिछले साल रिलीज हुई थी जिसमें उनके अभिनय को सराहा गया था। मृणाल ने कहा कि एक अभिनेत्री होने के नाते मैं अच्छा अभिनय करना चाहती हूं।

मुंबई। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का कहना है कि दर्शकों का दिल अब ग्लैमरस भूमिकाओं ने नहीं, बल्कि दमदार अभिनय से ही जीता जा सकता है। मृणाल की पहली फिल्म ‘लव सोनिया’ पिछले साल रिलीज हुई थी जिसमें उनके अभिनय को सराहा गया था। मृणाल ने कहा कि एक अभिनेत्री होने के नाते मैं अच्छा अभिनय करना चाहती हूं। कई लोगों ने मुझसे कहा कि क्या ‘‘तुम पागल हो, जो पहली फिल्म के तौर पर ‘लव सोनिया’ को चुन रही हो?’’ मुझे कोई हल्का-फुल्का, रोमांटिक और ग्लैमरस किरदार निभाने की सलाह दी गई थी।’’

इसे भी पढ़ें: कपिल देव की बायोपिक ''83'' से रणवीर सिंह का लुक आउट

उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि आज के दर्शक बुद्धिमान हैं। हम ग्लैमरस लुक से उनका दिल नहीं जीत सकते। हमें अच्छा अभिनय करके उन्हें संतुष्ट करना होगा।’’ मृणाल ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें ‘लव सोनिया’ ने बहुत कुछ दिया। उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘सुपर 30’ भी इसी के कारण मिली।

इसे भी पढ़ें: गली के बच्चों ने रास्ते में रकुल प्रीत को घेरा, किसी तरह बचकर भागीं!

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मृणाल ने कहा, ‘‘शुरुआत में मैं केवल अपने मनोरंजन के लिए अभिनय कर रही थी लेकिन अब मैं इसे लेकर गंभीर हो गई हूं। मैं अपने करियर के लिए टीवी की ऋणी हूं। मेरा अधिकतर प्रशिक्षण टीवी में हुआ। टेलीविजन में आपको अपने किरदार की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता। फिल्मों में आपके पास पटकथा और पर्याप्त समय होता है। मुझमें अभिनेत्री के तौर पर निखार आया है।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़