ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई फिल्म Sita Ramam अब हिंदी में हुई रिलीज, दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं

blockbuster
Sita Ramam poster
रेनू तिवारी । Sep 2 2022 4:57PM

तेलुगु, मलयालम और तमिल में ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद, मल्टी-स्टारर फिल्म 'सीता रामम्' हिंदी में रिलीज हो गयी है। इस अनाउंसमेंट को सुनकर फैंस गदगद हो रहे हैं। फिल्म दक्षिण भारतीय बाजार में एक ब्लॉकबस्टर हिट रही है और इसने 62.85 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

तेलुगु, मलयालम और तमिल में ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद, मल्टी-स्टारर फिल्म 'सीता रामम्' हिंदी में रिलीज हो गयी है। इस अनाउंसमेंट को सुनकर फैंस गदगद हो रहे हैं। फिल्म दक्षिण भारतीय बाजार में एक ब्लॉकबस्टर हिट रही है और इसने 62.85 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसने 78 करोड़ रुपये की राशि हासिल की है। यह फिल्म हैंडसम हंक दुलकर सलमान के लिए अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। पूरे साउथ पर राज करने के बाद अब वक्त आ गया है कि हिंदी सिनेमा को इसका स्वाद चखाया जाएं और इसके लिए अब फिल्म को हिंदी में डब करके रिलीज किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: 'सरबजीत' के बाद अब 'सावरकर' के लिए रणदीप हुड्डा ने घटाया 18 किलो वजन, जानें कैसे?

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सीता रामम्' का निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है, जिसमें दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना हैं। कहानी एक देशभक्ति शैली के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां हैंडसम हंक एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे है। इस फिल्म में यह चित्रित किया गया है कि रंग, जाति या सीमाओं से भी ज्यादा मानवता मायने रखती है। इस फिल्म में दुलकर के अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: लालबागचा राजा के दर्शन अकेले करने आये शाहरुख खान के बेटे अबराम, मम्मी-पापा कोई नहीं था साथ

फिल्म 'सीता रामम्' 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया और अब यह 2 सितंबर को हिंदी सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है। पेन स्टूडियो और स्वप्ना के जाने-माने निर्माता डॉ जयंतीलाल गड़ा निर्माता की टोपी पहने हुए हैं।

दुलकर सलमान जल्द ही सनी देओल के साथ  आर बाल्की की 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' दिखाई देंगे। फिल्म 23 सितंबर 2023 को रिलीज़ होगी। इसके अलावा लाइन में उनकी किटी में 'गन्स एंड गुलाब' नामक एक वेब सीरीज भी है। दूसरी ओर मृणाल ठाकुर ने अपनी फिल्म 'पिप्पा' की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें वह ईशान खट्टर की बहन की भूमिका निभा रही हैं। रश्मिका की लाइन काफी लंबी है उनके लिए बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़