शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

Shahnawaz Hussain
ANI
अंकित सिंह । Dec 26 2025 7:52PM

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बांग्लादेश सरकार पर हिंदू विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक समुदाय भय के साये में जी रहा है। उन्होंने दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की पीट-पीटकर की गई हत्याओं का जिक्र करते हुए चेतावनी दी कि ऐसी घटनाएं बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा रही हैं।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरों के बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पड़ोसी देश की सरकार की हिंदू विरोधी मानसिकता है और वह अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बना रही है। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का पूरा हिंदू समुदाय डर के साये में जी रहा है।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंसा के बाद बंगाल में 'महाभारत'! BJP-TMC में जुबानी जंग तेज, मिथुन का बड़ा आरोप

हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू विरोधी मानसिकता वाली सरकार है। हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। एक अन्य हिंदू, दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पूरा हिंदू समुदाय डर के साये में जी रहा है। बांग्लादेश की ये हरकतें अक्षम्य हैं। बांग्लादेश को यह नहीं भूलना चाहिए कि उसकी इन हरकतों से उसकी अपनी छवि को नुकसान पहुंचेगा। बुधवार को डेली स्टार ने खबर दी कि राजबारी के पांगशा उप-जिले के कालीमोहर संघ के होसेनडांगा गांव में एक हिंदू युवक अमृत मंडल की जबरन वसूली के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

कल रात सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सम्राट को गंभीर हालत में बचाया। मंडल की हत्या बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने और शव जलाने की घटना के कुछ दिनों बाद हुई है। 18 दिसंबर को एक कपड़ा कारखाने में काम करने वाले दीपू चंद्र दास को कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और उसके शव को लटकाकर आग लगा दी।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में हिंदू अल्पसंख्यकों की लिंचिंग जारी, भारत-विरोधी सोच को मिल रहा बढ़ावा

दैनिक स्टार ने मयमनसिंह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अब्दुल्ला अल मामून के हवाले से बताया कि कारखाने के एक अधिकारी ने भालुका पुलिस को सूचित किया था कि श्रमिकों के एक समूह ने दीपू पर कारखाने के अंदर हमला किया और उस पर फेसबुक पोस्ट में पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़