रोड और प्यार तूने क्या किया जैसी फिल्म के निर्देशक रजत मुखर्जी का निधन

dd

मनोज बाजपेयी अभिनीत रोड और रोमांस पर आधारित फिल्म प्यार तूने क्या किया के निर्देशक रजत मुखर्जी का गुर्दा संबधी बीमारी के चलते रविवार को निधन हो गया। उनकी आयु लगभग 58 वर्ष थी।

मुंबई। मनोज बाजपेयी अभिनीत रोड और रोमांस पर आधारित फिल्म प्यार तूने क्या किया के निर्देशक रजत मुखर्जी का गुर्दा संबधी बीमारी के चलते रविवार को निधन हो गया। उनकी आयु लगभग 58 वर्ष थी। मुखर्जी के करीबी मित्र निर्माता अनीश रंजन ने कहा कि मुखर्जी ने जयपुर में अंतिम सांस ली। वह होली मनाने वहां गए थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद वहीं फंस गए थे। रंजन ने कहा कि उन्हें एक महीने पहले सांस संबंधी दिक्कत शुरू हुई थी। इसके बाद उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई थी।

इसे भी पढ़ें: सुशांत की मौत पर बोली कंगना रनौत, कहा- अपनी बात साबित न कर सकी तो लौटा दूंगी 'पद्म श्री'

डॉक्टरों ने कहा था कि उनके सोडियम पोटेशियम के स्तर में असंतुलन पाया गया है। उन्होंने पीटीआई- से कहा, मुखर्जी को गुर्दा और हृदय संबंधी दिक्कतें भी थीं। 12 से 15 दिन पहले उनका एक गुर्दा निकाल दिया गया था। वह डायलिसिस कराकर अपने घर आ जाते थे। शनिवार को वह डायलिसिस कराने गए और रात करीब आठ बजे लौटे।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की वो विवादित साड़ी जिसने मचाया था बवाल, पीसी भी हो गयी थी काफी परेशान

निर्माता ने कहा, उनकी देखभाल कर रहीं पत्नी को लगा कि कुछ गड़बड़ है। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुखर्जी के मित्रों मनोज बाजपेयी, फिल्मकार अनुभव सिन्हा, हंसल मेहता और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़