बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही द कश्मीर फाइल्स, रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म की हुई भारी कमाई

कश्मीर फाइल्स ने दूसरे दिन में अब तक 139.44 प्रतिशत की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की जानकारी के मुताबिक, कश्मीर फाइल्स ने पहली ही दिन करीब 3.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था।
प्रभास की फिल्म राधे-श्याम कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। आपको बता दें कि, अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स के सामने प्रभास की फलि्म की कमाई काफी स्लो होते हुए दिख रही है। द कश्मीर फाइल्स ने दूसरे दिन में अब तक 139.44 प्रतिशत की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की जानकारी के मुताबिक, कश्मीर फाइल्स ने पहली ही दिन करीब 3.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था।
#TheKashmirFiles is SENSATIONAL, biz more than doubles on Day 2… Registers 139.44% growth, HIGHEST EVER GROWTH [Day 2] *since 2020*... East, West, North, South, #BO is on 🔥🔥🔥… This film is UNSTOPPABLE… Fri 3.55 cr, Sat 8.50 cr. Total: ₹ 12.05 cr. #India biz... FANTASTIC! pic.twitter.com/GHS5RqP7dS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2022
शनिवार को फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपए कमाए थे। देखा जाए तो फिल्म पहले ही दिन से जबरदस्त कमई कर रहा है। इस फिल्म को दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। 11 मार्च को रीलिज हुई द कश्मीर फाइल्स सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। साउथ की फिल्म राधे-श्याम भी कश्मीर फाइल्स के सामने ज्यादा चल नहीं पा रही है। बॉक्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास जैसे स्टार राधे-श्याम की तुलना में द कश्मीर फाइल्स' बेहतर नजर आ रही है।
अन्य न्यूज़













