Birthday Special: कभी फिल्म के पोस्टर चिपकाने का भी करते थे काम, आज बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान मना रहे 58वां बर्थडे

Aamir Khan
Creative Commons licenses

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार आमिर खान फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने काफी स्ट्रगल कर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। आज वह अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

बॉलीवुड के सुपरस्टार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौक पर उन्हें देशभर से और उनके फैंस से शुभकामनाएं मिल रही हैं। फिल इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले आमिर खान ने महज 8 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। साल 1973 में फिल्म यादों की बारात में आमिर ने एक छोटा सा रोल किया था। यह फिल्म आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन ने बनाई थी। आइए आमिर खान के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

एक्टिंग की नहीं थी चाहत

14 मार्च 1965 के दिन मुंबई में जन्मे आमिर एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर नहीं बनाना चाहते थे। क्योंकि आमिर खान के पिता नहीं चाहते थे कि वह एक्टर बनें। अवन्तर नामक एक थिएटर समूह में आमिर के करीब 2 साल तक काम किया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना। शायद आप इस बात से अंजान होंगे कि सुरस्टार बन चुके आमिर खान ने अपने करियर की शुरूआत एक शॉर्ट फिल्म से की थी। इस फिल्म में आमिर ने एक्टिंग के साथ-साथ असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पॉटबॉय के रूप में भी काम किया था। 

बनना चाहते थे टेनिस प्लेयर

एक्टिंग फील्ड में आने से पहले आमिर खान टेनिस खिलाड़ी बनना चाहते थे। वह स्कूल के दिनों में टेनिस खेला करते थे। इस खेल में माहिर हैं। बता दें कि आमिर ने स्कूल के लिए कई राज्य स्तरीय लॉन टेनिस चैंपियनशिप खेली थी। उनके पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं।

इसे भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में डबल कॉमेडी का तड़का लगा, संजय दत्त की हुई फिल्म में एंट्री, गैंगस्टर की निभाएंगे भूमिका

स्ट्रगल कर चमकाई किस्मत

आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं। फिल्म का बजट कम होने के कारण आमिर और एक्टर राज जुत्शी फिल्म के प्रमोशन के लिए बसों और ऑटो पर इसके पोस्टर चिपकाने का काम भी करते थे। वह लोगों को मिलकर बताते थे कि इस फिल्म में उन्होंने बतौर लीड रोल प्ले किया है।

इसलिए अवॉर्ड शो से बनाई दूरी

अक्सर आपने देखा होगा कि आमिर खान अवॉर्ड शो से दूरी बनाकर रखते हैं। बताया जाता है कि साल 1990 में फिल्म घायल के लिए सनी देओल को  सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया था। जिसके बाद आमिर खान का नजरिया अवॉर्ड शो के लिए बिलकुल बदल गया। इसके बाद वह इस तरह के शो को इग्नोर करने लगे। आमिर खान ऑस्कर अवॉर्ड शो के अलावा किसी अन्य अवॉर्ड शो पर विश्वास नहीं करते हैं।

नहाने से कतराते हैं आमिर खान

आमिर खान की एक्स वाइफ ने किरण राव ने उनके बारे में एक चौकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने करण जौहर के चैट शो में बताया था कि आमिर को नहाना पसंद नहीं है। इसलिए वह कई-कई दिनों तक बिना नहाए रहते हैं। आमिर खान हर काम को परफेक्ट तरीके से करना पसंद करते हैं। कहा जाता है कि वह किसी भी काम को पूरी शिद्दत और पूरे परफेक्शन के साथ खत्म करते हैं। इसलिए उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़