वरूण धवन की ‘अक्तूबर’ अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी

[email protected] । Oct 30 2017 3:34PM
अभिनेता वरूण धवन की ‘अक्तूबर’ अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार हैं।तीस वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर फिल्म रिलीज होने की तारीख का एलान किया और फिल्म में अपना लुक साझा किया।
मुंबई। अभिनेता वरूण धवन की ‘अक्तूबर’ अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार हैं।तीस वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर फिल्म रिलीज होने की तारीख का एलान किया और फिल्म में अपना लुक साझा किया। इस फिल्म का बड़ा हिस्सा दिल्ली में फिल्माया गया है।
वरूण ने ट्वीट किया, ‘‘ जहां ‘अक्तूबर’ खत्म होने को आ रहा है यह अगले साल शुरू में आएगा। #अक्तूबर अब 13 अप्रैल को रिलीज होगी।’’ तस्वीर में वरूण मायूसी में भागते नजर आ रहे हैं। फिल्म में नवोदित अभिनेत्री बनिता संधू वरूण के साथ काम कर रही हैं।‘अक्तूबर’ को पहले अगले साल एक जून को रिलीज होना था।
All the updates here:
अन्य न्यूज़