Bollywood Wrap Up | Parineeta की स्क्रीनिंग पर Vidya Balan ने छुए Rekha के पैर, फिर गले लगाकर की हंसी ठिठोली

रेखा, दीया मिर्जा और विधु विनोद चोपड़ा जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्सकल्ट क्लासिक फिल्म 'परिणीता' के ग्रैंड स्क्रीनिंग पर नजर आए। 20 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
वाराणसी की एक अदालत ने एक स्थानीय होटल व्यवसायी की शिकायत पर कैंटोनमेंट थाने को भोजपुरी फिल्म अभिनेता-गायक पवन सिंह और तीन अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय की अदालत ने व्यवसायी विशाल सिंह की याचिका पर सुनवाई के बाद 13 अगस्त को आदेश पारित किया। विशाल सिंह के वकील आशीष सिंह ने कहा कि उनके मुवक्किल को 2018 की फिल्म बॉस में निवेश के नाम पर ठगा गया।
..................................................................................................................
रेखा, दीया मिर्जा और विधु विनोद चोपड़ा जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स
कल्ट क्लासिक फिल्म 'परिणीता' के ग्रैंड स्क्रीनिंग पर नजर आए।
20 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
खास बात यह है कि विद्या बालन की ये फिल्म इसी महीने दस्तक देने वाली है।
कार्यक्रम में रेखा भी शामिल हुईं, जिनका विद्या बालन ने गर्मजोशी से स्वागत किया
उन्होंने रेड कार्पेट पर एक-दूसरे को गले लगाया और तस्वीरें
क्लिक करने से पहले एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाया
सोशल मीडिया पर विद्या बालन और रेखा का वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है
...........................................................................................................
पवित्र रिश्ता की ऊषा ताई ने ठुकराई थी जोया अख्तर की गली बॉय
ऊषा नाडकर्णी ने क्यों ठुकरा दी थी गली बॉय?
उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कई बार छोटा फील कराया है
और उनमें इतना सब्र नहीं है कि वह प्रोडक्शन हाउस को जाकर ऑडिशन दें।
उनका कहना है कि जब कोई उन्हें कोई रोल
ऑफर करता है तो उसे उनके बारे में पढ़ लेना चाहिए
...........................................................................................................
युजवेंद्र चहल से तलाक पर पहली बार बोलीं धनश्री
धनश्री वर्मा ने पहली बार युजवेंद्र चहल से तलाक के बारे में खुलकर बात की
और बताया कि कैसे उस दिन वह कोर्ट में रोने लगी थी
साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र की
'बी योर ओन शुगर डैडी' वाली टी-शर्ट पर भी रिएक्ट किया
युजवेंद्र की टी-शर्ट और उस पर लिखे शब्दों के बारे में पता चला तो बहुत दुख हुआ।
वह हैरान हो गई क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि युजवेंद्र ऐसा स्टंट करेंगे
...........................................................................................................
जूनियर NTR के नंदमुरी परिवार में शोक व्याप्त है
जयकृष्ण नंदमुरी की पत्नी पद्मजा का निधन हो गया है
दिग्गज अभिनेता और पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारक रामा राव के बेटे नंदमुरी जयकृष्ण की
पत्नी पद्मजा का मंगलवार 19 अगस्त की सुबह निधन हो गया
दुखद मौके पर सीएम चंद्रबाबू नायडू और लोकेश नारा ने शोक जताया है
...........................................................................................................
हॉरर कॉमेडी के साथ लव का तड़का लगाएंगे आयुष्मान खुराना और रश्मिका
हॉरर कॉमेडी 'थामा' का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है
मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में ये पहली लव स्टोरी होने वाली है
फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी
और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आने वाले हैं
‘थामा’ इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होगी
...........................................................................................................
उर्फी पर हाल ही में उनकी बिल्ली ने अटैक कर दिया
जिससे उनके चेहरे से खून निकलने लगा और आंखें भी सूज गईं
एक्ट्रेस ने इसका वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपना हाल बताया
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'कैट पेरेंट्स, क्या आप इससे रिलेट कर सकते हैं?
मैं सिर्फ सोफे पर बैठी थी, मेरी कैट अचानक से आई और हमला कर दिया।'
...........................................................................................................
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025: मनिका विश्वकर्मा के सिर पर सजा ताज
जयपुर में आयोजित हुए मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में
मनिका विश्वकर्मा ने जीत हासिल की और प्रतियोगिता की विनर बनीं
राजस्थान के गंगानगर की रहने वालीं मनिका थाईलैंड में होने वाली
74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का भी प्रतिनिधित्व करेंगी
...........................................................................................................
नहीं रहे आमिर खान की '3 ईडियट्स' के प्रोफेसर
फिल्म 3 ईडियट्स में एक सख्त प्रोफेसर की भूमिका निभाने
वाले दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार अब इस दुनिया में नहीं रहे
91 वर्ष की उम्र में दिग्गज अभिनेता का निधन हो गया
...........................................................................................................
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood
अन्य न्यूज़












