दंगल गर्ल जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा, जानें क्या है वजह?

zaira-wasim-quits-bollywood-film-industry-know-what-is-the-reason
निधि अविनाश । Jun 30 2019 12:55PM

बता दें कि दंगल फिल्म से जायरा वसीम ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। जायरा वसीम ने हाल ही में ''स्काई इज पिंक'' की शूटिंग खत्म की है ये शायद उनकी अतिंम फिल्म भी हो सकती है।

जायरा वसीम ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्मों को अलविदा कह दिया है। जायरा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए 6 पन्नो की चिट्ठी जारी करते हुए लिखा है कि 5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा। मेरी एक्टिंग धर्म के आड़े आ रहा है। मैं बॉलीवुड से अपना रिश्ता तो़ड़ रही हूं। जायरा ने अपने इस कदम को सोचा समझा फैसला करार दिया है। 

बता दें कि दंगल फिल्म से जायरा वसीम ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। जायरा वसीम ने हाल ही में 'स्काई इज पिंक' की शूटिंग खत्म की है ये शायद उनकी अतिंम फिल्म भी हो सकती है। 

जायरा के इस फैसले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह उनका निजी मामला है, इस पर सवाल उठाने का किसी को हक नहीं है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़