फैशन और टेक्सटाइल कंपनियों को ऑनलाइन समाधान देंगी अमेरिका की ये 2 कंपनियां

2 companies of America will give online solutions to fashion, textile companies

सॉटेक्स और तुकाटे फैशन,टेक्सटाइल कंपनियों को ऑन-लाइन समाधान देंगी।दिल्ली की सॉटेक्स के संस्थापक और सीईओ सोनिल जैन ने एक बयान में कहा कि इस तकनीक को अपनाने से मौजूदा महामारी के माहौल मेंभौतिक की जगह ऑनलाइन सैम्पलिंग व खेप भेजने का काम आदि तेजी से पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

दिल्ली। कोविड महामारी के दौर की चुनौतियों के बीच फैशन और टेक्सटाइल इकाइयों के लिए ऑनलाइन बी2बी बाजार मंच उपलब्ध कराने वाली सॉटेक्स नेफैशन प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता अमेरिका की तुकाटेक के साथ बृहस्पतिवार को नई साझेदारी की घोषणा की जिसके तहत एशिया में खरीदारों, डिजाइनरों, निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं के लिए एक ही मंच पर समाधान प्रस्तुत किए जाएंगे। दिल्ली की सॉटेक्स के संस्थापक और सीईओ सोनिल जैन ने एक बयान में कहा कि इस तकनीक को अपनाने से मौजूदा महामारी के माहौल मेंभौतिक की जगह ऑनलाइन सैम्पलिंग व खेप भेजने का काम आदि तेजी से पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: बाजार की सुस्त शुरूआत, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूटा; निफ्टी 15,650 के पार

उन्होंने कहा , “तुकाटेक के साथ इस सहयोग के माध्यम से, हमारा लक्ष्य डिजाइनरों और निर्माताओं के लिए सैम्पलिंग समय को 3 सप्ताह से घटाकर केवल 3 घंटे करना है।’ इस प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदारों और निर्माताओं को कपड़ा और कटाई की हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरों के संग्रह, ग्रहकों के दिशा-निर्देश, तैयार स्टाक और कीमतों की जानकारी भी प्रदान कर दी जाएगी। लॉस एंजेल्स स्थित तुकाटेक के संस्थापक राम सरीन ने कहा किसॉटेक्स-तुकाटेक की यह सहभागिता सैम्पलिंग प्रोसेस में होने वाली काफी अधिक फिजूलखर्च को कम करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़