रिपोर्ट का खुलासा, 88% भारतीय ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते हैं मोबाइल का इस्तेमाल

88-of-indians-use-mobile-for-online-payment-report-reveals
भारत में 18 से 74 वर्ष की आयु के 2,000 से अधिक स्मार्टफोन रखने वाले उपभोक्ताओं और करीब 300 कारोबारी या निर्णय निर्माओं के बीच यह सर्वेक्षण किया गया।

मुंबई। देश में 88 प्रतिशत लोग सामान खरीदने पर भुगतान के लिए मोबाइल उपकरण का इस्तेमाल करते हैं। यह वैश्विक औसत से कहीं अधिक है। पे-पाल और आईपीएसओएस की ‘एम-कॉमर्स रपट’को 11 देशों में अध्ययन के बाद तैयार किया गया है। इसके लिए 22,000 उपभोक्ताओं और 4,000 कारोबारों के बीच सर्वेक्षण किया गया। इसका मकसद लोगों के ऑनलाइन खरीद और बिक्री के व्यवहार को जानना है।

इसे भी पढ़ें: DHFL ने वित्तीय नतीजे घोषित करने की तारीख टाली

भारत में 18 से 74 वर्ष की आयु के 2,000 से अधिक स्मार्टफोन रखने वाले उपभोक्ताओं और करीब 300 कारोबारी या निर्णय निर्माओं के बीच यह सर्वेक्षण किया गया। रपट में कहा गया है कि 88 प्रतिशत भारतीयों ने स्वीकार किया कि वह भुगतान के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं। यह सर्वेक्षण के वैश्विक औसत 71 प्रतिशत से अधिक है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़