भारत में 89 प्रतिशत पारिवारिक कंपनियों के कारोबार में दो साल में विस्तार की संभावना: सर्वे

according-to-pwc-survey-89-family-biz-in-india-expect-to-grow-in-next-2-years
[email protected] । Jun 16 2019 3:36PM

सर्वे में कहा गया है कि भारत में अगले दो साल में 89 प्रतिशत पारिवारिक कारोबारों के आगे बढ़ने की उम्मीद है। इनमें से 44 प्रतिशत आक्रामक तरीके से वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं जबकि 45 प्रतिशत को सतत वृद्धि की उम्मीद है। पीडब्ल्यूसी के भारतीय भागीदार और लीडर (उद्यमशीलता और निजी कारोबार) गणेश राजू ने कहा, ‘‘नियामकीय बदलावों की वजह से पारिवारिक कंपनियों के कामकाज में पेशेवर रुख बढ़ रहा है। बदलाव वाली प्रौद्योगिकी की वजह से ये बदलाव भी ला रहे हैं।’’

मुंबई। देश में पारिवारिक कंपनियां वृद्धि की राह पर हैं। एक सर्वे में कहा गया है कि अगले दो साल के दौरान उद्यमी परिवारों के नियंत्रण वाली 89 प्रतिशत कंपनीयों के कारोबार में विस्तार की उम्मीद है। पीडब्ल्यूसी के वैश्विक सर्वे ‘पारिवारिक कंपनी सर्वे-2019’ में 53 देशों के 2,953 पारिवारिक कारोबार से जुड़े लोगों के बीच किया गया। 30 अप्रैल से 10 अगस्त, 2018 के दौरान किए गए इस सर्वे में ऐसी 106 कंपनियों के प्रमुखों की राय को शामिल किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: नये नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र और डीयू का रुख जानना चाहती है कोर्ट

सर्वे में कहा गया है कि भारत में अगले दो साल में 89 प्रतिशत पारिवारिक कारोबारों के आगे बढ़ने की उम्मीद है। इनमें से 44 प्रतिशत आक्रामक तरीके से वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं जबकि 45 प्रतिशत को सतत वृद्धि की उम्मीद है। पीडब्ल्यूसी के भारतीय भागीदार और लीडर (उद्यमशीलता और निजी कारोबार) गणेश राजू ने कहा, ‘‘नियामकीय बदलावों की वजह से पारिवारिक कंपनियों के कामकाज में पेशेवर रुख बढ़ रहा है। बदलाव वाली प्रौद्योगिकी की वजह से ये बदलाव भी ला रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: परेशानियों में भी जारी रहेगी शिक्षा, एचडीएफसी दे रहा है स्कॉलरशिप

सर्वे में कहा गया है कि 50 प्रतिशत से अधिक पारिवारिक कारोबार अंतरराष्ट्रीयकरण के पक्ष में हैं जबकि 40 प्रतिशत विविधीकरण चाहते हैं।  देश में 50 प्रतिशत पारिवारिक कारोबार देश और विदेश दोनों जगह विलय और अधिग्रहण के लिए तैयार हैं। भारत में करीब 73 प्रतिशत पारिवारिक कारोबारों में अगली पीढ़ी काम कर रही है। वहीं 60 प्रतिशत की योजना प्रबंधन या स्वामित्व अगली पीढ़ी को सौंपने की है। 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़