Adani Enterprises का FPO खुला आज: सब्सक्राइब करने से पहले जान ले प्रमुख बातें

Gautam Adani
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित जायसवाल । Jan 27, 2023 11:29AM
अडानी ग्रुप के FPO की तो फर्म अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आज प्राथमिक बाजारों में उतरेगा और 31 जनवरी 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। अडानी एंटरप्राइजेज का लक्ष्य इस एफपीओ से 20,000 करोड़ रुपये जुटाना है।

शेयर बाजार में अडानी समूह के लिए समय कुछ बहुत अच्छा नहीं चलता दिख रहा है। बात करें साल 2023 के पहले महीने की तो आंकड़े बताते हैं कि कंपनी के नुकसान में रही है। अडानी समुह इसका जिम्मेदार हाल में ही अमेरिकी रिसर्च फर्म Hindenburg की रिपोर्ट को मानती है। इस रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों के लोन पर भी सवाल खड़े किए हैं। इसमें दावा किया गया कि अडानी ग्रुप की 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियां 85 फीसदी से अधिक ओवरवैल्यूज हैं। फर्म ने अडानी ग्रुप से 88 सवाल किए हैं। इस रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में ऐसी गिरावट आई कि उन्हें करीब 50 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ गया।

बहरहाल बात करें अडानी ग्रुप के FPO की तो फर्म अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आज प्राथमिक बाजारों में उतरेगा और 31 जनवरी 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। अडानी एंटरप्राइजेज का लक्ष्य इस एफपीओ से 20,000 करोड़ रुपये जुटाना है। इस फंड का उपयोग कर्ज चुकाने, सहायक कंपनियों के पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। साथ ही इस फंड से ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम की परियोजनाओं, कुछ मौजूदा हवाईअड्डा सुविधाओं में सुधार और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण मदद देने की बात कही गई है। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 3,112-3,276 रुपये प्रति शेयर है। खुदरा शेयरधारकों को एफपीओ में 35 फीसदी आरक्षण और 64 रुपये प्रति शेयर की छूट है। 

अदानी ग्रुप एफपीओ: प्रमुख बातें

एफपीओ की तारीख: 27 जनवरी 2023 - 31 जनवरी 2023

प्राइस बैंड: 3,110 रुपये से 3,276 रुपये प्रति शेयर

लॉट साइज: 4 शेयर

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: बाजार में कमजोरी जारी, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

अडानी एंटरप्राइजेज के अनुसार, एफपीओ के उद्देश्य हैं: 

(1) सहायक कंपनियों की पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को वित्तपोषित करना - ग्रीन हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र में कुछ परियोजनाएं, कुछ मौजूदा हवाईअड्डा सुविधाओं के सुधार कार्य, और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण। 

(2) अडानी एंटरप्राइजेज, अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड, अदानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड, मुंद्रा सोलर लिमिटेड के कुछ उधारों का पूर्ण या आंशिक ऋण चुकाना। 

(3) सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य। अदानी एंटरप्राइजेज एफपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम): बाजार पर्यवेक्षकों के मुताबिक, अदानी एंटरप्राइजेज एफपीओ जीएमपी आज 45 रुपये है, जो बुधवार सुबह 100 रुपये प्रति शेयर के जीएमपी से कम है।

अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ की अस्थायी तारीखें: 

आवंटन का आधार- 3 फरवरी 2023 रिफंड की शुरुआत- 6 फरवरी 2023 डीमैट में शेयरों का क्रेडिट- 7 फरवरी 2023 लिस्टिंग की तारीख- 8 फरवरी 2023

अदानी एंटरप्राइजेज एफपीओ रजिस्ट्रार: लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को एफपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।

अन्य न्यूज़