Stock Market Updates: बाजार में कमजोरी जारी, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
ANI

BSE Sensex पर 499.81 अंक यानी 0.83 फीसदी की टूट के साथ 59,705.25 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह NSE Nifty पर 133.45 अंक यानी 0.75 फीसदी की टूट के साथ 17,758.50 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।

ग्‍लोबल बाजार से मिल रहे कमजोर सेंटिमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में औंधे मुंह लुढ़क गए। BSE Sensex पर 499.81 अंक यानी 0.83 फीसदी की टूट के साथ 59,705.25 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह NSE Nifty पर 133.45 अंक यानी 0.75 फीसदी की टूट के साथ 17,758.50 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर TATAMOTARS, BAJAJ-AUTO, ITC, DRREDDY, CIPLA का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है।

वहीं ICICIBANK, ADANIPORTS, ADANIENT, HDFC, AXISBANK जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 27 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

NTPC

शनिवार यानी 28 जनवरी को NTPC अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है. वहीं Bharat Electronics, CARE Ratings, DCB Bank, Five-Star Business Finance, Gujarat Ambuja Exports, Heranba Industries, Kajaria Ceramics, Vedant Fashions, Radiant Cash Management Services और Zen Technologies के भी नतीजे आज आएंगे.


टाटा ग्रुप कंपनी Tata Motors के नतीजों ने चौंकाया है. कंपनी को दिसंबर तिमाही में 2958 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1516 करोड़ का नुकसान हुआ था. रेवेन्‍यू 22.5 फीसदी बढ़कर 88,489 करोड़ रहा है. JLR का प्रदर्शन भी इस दौरान दमदार रहा है. EBITDA सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 9,853 करोड़ रहा है. मार्जिन एक्‍सपेंशन 90 bps YoY रहा और यह 11.1 फीसदी पर पहुंच गया. ग्‍लोबल अनिश्चितताओं के बीच कंपनी डिमांड एन्‍वायरमेंट को लेकर सतर्क है, लेकिन पॉजिटिव है.


Adani Enterprises

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज  का फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) रिटेल निवेशकों के लिए 27 जनवरी 2023 को खुल रहा है, जिसमें निवेशक 31 जनवरी तक पैसा लगा सकेंगे. प्राइस बैंड 3,112-3,276 रुपये प्रति शेयर है. अडानी इंटरप्राइजेज भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा एफपीओ लॉन्च करने जा रही है, जिसका साइज 20,000 करोड़ रुपये है. एफपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 5,985 करोड़ जुटाए हैं. वहीं ग्रे मार्केट में यह शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

Patanjali Foods

पतंजलि फूड्स का तीसरी तिमाही का मुनाफा 16 फीसदी बढ़कर 269 करोड़ रुपये हो गया, जो बेहतर टॉपलाइन और अन्य आय बढ़ने के साथ फाइनेंशियल कास्‍ट घटने की वजह से है. एक साल पहले की अवधि की तुलना में रेवेन्‍यू 26.2% YoY बढ़कर 7,927 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में EBITDA 12.4 फीसदी घटकर 368 करोड़ रुपये रहा है.

इसे भी पढ़ें: Government बजट में कर सकती है स्टार्टअप को बढ़ावा देने वाले कदमों की घोषणा

DLF

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 37 फीसदी बढ़कर 519 करोड़ रूपए के करीब पहुंच गया है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी को करीब 224.5 करोड़ रूपये का घाटा हुआ था। तीसरी तिमाही में ये 3.5 फीसदी से बढ़कर 1495 करो़ड़ रूपये पर रहा है। वार्षिक आधार पर रेंटल आय रिकॉर्ड 16 प्रतिशत बढ़कर 1363 करोड़ रुपए पर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़