Aditya Infotech का शेयर अपने निर्गम मूल्य से करीब 53 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध

aditya infotech share price
Envato

कंपनी का शेयर एनएसई पर निर्गम मूल्य से 50.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,015 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 52.73 प्रतिशत चढ़कर 1,032 रुपये पर आ गया। बीएसई पर इसने 50.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,018 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 53.34 प्रतिशत चढ़कर 1,035.05 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।

‘सीपी प्लस’ ब्रांड के तहत वीडियो सुरक्षा एवं निगरानी उत्पाद प्रदान करने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 675 रुपये से करीब 53 प्रतिशत उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का शेयर एनएसई पर निर्गम मूल्य से 50.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,015 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 52.73 प्रतिशत चढ़कर 1,032 रुपये पर आ गया। बीएसई पर इसने 50.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,018 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 53.34 प्रतिशत चढ़कर 1,035.05 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 12,180.53 करोड़ रुपये रहा। आदित्य इन्फोटेक के 1,300 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे एवं अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार तक 100.69 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 640-675 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इससे पहले आदित्य इन्फोटेक ने पिछले सप्ताह बड़े (एंकर) निवेशकों से 582 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़