वैश्विक कारोबारों का संचालन भारत से करने का इरादा: एडोब के चेयरमैन नारायण

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 13 2022 8:57AM
नारायण ने डिजिटल तरीके से आयोजित एक वैश्विक कारोबारी सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत को लेकर हमारी आकांक्षाएं केवल उत्पादों को लेकर नहीं बल्कि देश से वैश्विक कारोबारों का संचालन करने की है। हम भारत में अनुपातहीन रूप से निवेश कर रहे हैं और यह जारी रहने वाला है।’’ उन्होंने कहा कि एडोब भारत में अपनी मौजूदगी का लगातार विस्तार करेगी।
मुंबई| एडोब के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी शांतनु नारायण ने शनिवार को कहा कि भारत को लेकर कंपनी की आकांक्षाएं सिर्फ उत्पादों से ही संबंधित नहीं बल्कि देश से वैश्विक कारोबार का संचालन करने की है।
नारायण ने डिजिटल तरीके से आयोजित एक वैश्विक कारोबारी सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत को लेकर हमारी आकांक्षाएं केवल उत्पादों को लेकर नहीं बल्कि देश से वैश्विक कारोबारों का संचालन करने की है। हम भारत में अनुपातहीन रूप से निवेश कर रहे हैं और यह जारी रहने वाला है।’’ उन्होंने कहा कि एडोब भारत में अपनी मौजूदगी का लगातार विस्तार करेगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़













