2 साल बाद इस तारीख से शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने, सरकार ने दी मंजूरी

 flights

2021 को DGCA ने अपने 26 नवंबर के फैसले को बिना बताए कैंसिल कर दिया था। यह साफ नहीं किया गया था कि निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ाने कब तक निलंबित रहेंगी।

कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी है। लेकिन अब एक बार फिर 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा बहाल करने का फैसला लिया है। बता दें कि इससे पहले 19 जनवरी को इन उड़ानों के सस्पेंशन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था।

2 साल बाद शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने

दरअसल कोरोना के मामलों में कमी आने से सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने की घोषणा की है। 2 साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है। कोरोना महामारी के कारण निलंबित की गई विदेशी उड़ानी अब 27 मार्च से फिर से शुरू हो जाएंगी।

गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय (DCGA) ने बढ़ते कोरोना के मामले को रोकने के लिए 23 मार्च, 2020 से भारत में अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री विमान सेवाओं के संचालन पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी और कोरोना के मामलो में कमी को देखते हुए एक बार फिर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को बहाल करने का फैसला लिया है। आपको ये भी बता दें कि, जुलाई 2020 से भारत और लगभग 45 देशों के बीच एयर बबल व्यवस्था के तहत स्पेशल उड़ाने संचालित की जा रही हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से इसके लिए बयान जारी किया गया है। मंत्रालय ने कहा दुनिया भर में वैक्सीनेशन के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए हितधारकों के परामर्श से, भारत सरकार ने 27 मार्च  यानी समर शेड्यूल 2022 की शुरुआत के लिए अनुसूचित कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल एविएशन मंत्रालय और डीजीसीए से अपने फैसले की समीक्षा करने के लिए कहा था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोरोना की वैरियंट ओमिक्रोन को लेकर बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर इसे रिव्यू किया जाए। इसके बाद दिसंबर 2021 को DGCA ने अपने 26 नवंबर के फैसले को बिना बताए कैंसिल कर दिया था। यह साफ नहीं किया गया था कि निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ाने कब तक निलंबित रहेंगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़