Air India और Tata Advanced Systems कर्नाटक में 2,300 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

Tata Advanced Systems and air india
प्रतिरूप फोटो
ANI

आधिकारिक बयान के अनुसार, एअर इंडिया एक रखरखाव मरम्मत व कायापलट सुविधा स्थापित करने और बेंगलुरु को दक्षिण भारत में विमानन केंद्र बनाने की योजना बना रही है। बयान में कहा गया, ‘‘ परियोजना के लिए करीब 1,300 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे 1,200 लोगों का प्रत्यक्ष रोजगार सृजन सुनिश्चित होगा।’’

बेंगलुरु। टाटा समूह की कंपनियां एयर इंडिया और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने कर्नाटक में करीब 1,650 लोगों को रोजगार प्रदान करने वाली विभिन्न परियोजनाओं के लिए 2,300 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। सोमवार को आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बड़े एवं मझोले उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल यहां इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर के समय उपस्थित रहे। 

आधिकारिक बयान के अनुसार, एअर इंडिया एक रखरखाव मरम्मत व कायापलट (एमआरओ) सुविधा स्थापित करने और बेंगलुरु को दक्षिण भारत में विमानन केंद्र बनाने की योजना बना रही है। बयान में कहा गया, ‘‘ परियोजना के लिए करीब 1,300 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे 1,200 लोगों का प्रत्यक्ष रोजगार सृजन सुनिश्चित होगा।’’ 

टीएएसएल कुल 1,030 करोड़ रुपये के निवेश के साथ तीन परियोजनाएं स्थापित करने की योजना बना रही है। बयान में कहा गया, ‘‘ ये सभी परियोजनाएं भारत में अपनी तरह की पहली परियोजनाएं हैं। ये बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और कोलार में स्थित होंगी। ये कर्नाटक के एयरोस्पेस और रक्षा परिवेश तंत्र को और मजबूत करेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़