एयरटेल व कार्बन ने दो और सस्ते 4जी स्मार्टफोन पेश किए

Airtel and Carbon offered two more cheap 4G smartphones

एयरटेल ने हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल्स के साथ साझेदारी में दो और 4जी स्मार्टफोन बाजार में पेश किए जिनकी ‘प्रभावी’ कीमत फीचर फोन के मूल्य जितनी है।

नयी दिल्ली। एयरटेल ने हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल्स के साथ साझेदारी में दो और 4जी स्मार्टफोन बाजार में पेश किए जिनकी ‘प्रभावी’ कीमत फीचर फोन के मूल्य जितनी है। एयरटेल के बयान में कहा गया है कि इस गठजोड़ में नये स्मार्टफोन ए1 इंडियन की ‘प्रभावी’ कीमत 1799 रुपये जबकि ए41 पावर की ‘प्रभावी’ कीमत 1849 रुपये है। इन दोनों फोन में 4 इंच स्क्रीन, 1 जीबी रैम, डुअल सिम व डुअल कैमरे जैसे फीचर हैं। इसके अनुसार ‘ए1 इंडियन’ 4जी स्मार्टफोन के लिये ग्राहक को 3299 रुपये तथा ए41 पावर के लिये 3349 रुपये का एकमुश्त भुगतान करना होगा। ग्राहक को एयरटेल से 169 रुपये के लगातार 36 मासिक रिचार्ज करवाने होंगे।

ग्राहक को 18 महीने बाद 500 रुपये जबकि 1000 रुपये 36 महीने बाद वापस मिलेंगे इस प्रकार कुल 1500 रुपये का नगद लाभ होगा। कंपनी का कहना है कि यदि ग्राहक 169 रुपये का प्लान नहीं लेना चाहते हैं, तो वह अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी मूल्य और वैधता का रिचार्ज करवा सकते हैं। हालांकि, नगद लाभ का दावा करने के लिये पहले 18 महीने के भीतर 3000 रुपये का रिचार्ज (500 रुपए की पहली रिफंड किस्त के लिये) करवाना होगा। इसी तरह अगले 18 महीने में फिर 3000 रुपये का रिचार्ज (1000 रुपये की दूसरी रिफंड किस्त के लिये) करवाना होगा। एयरटेल इससे पहले भी कार्बन की साझीदारी में 4जी स्मार्टफोन ए40 इंडियन पेश कर चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़