एयरटेल की ब्रॉडबैंड प्लानों पर दोगुना डाटा की पेशकश

[email protected] । May 18 2017 10:48AM

दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी एयरटेल ने अपने सभी तेज गति ब्रॉडबैंड प्लानों पर उसी कीमत में दोगुना डाटा देने की पेशकश की है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पुराने मासिक शुल्क में ही कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लानों पर अब 100 प्रतिशत अधिक डाटा मिलेगा।

नयी दिल्ली। दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी एयरटेल ने अपने सभी तेज गति ब्रॉडबैंड प्लानों पर उसी कीमत में दोगुना डाटा देने की पेशकश की है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पुराने मासिक शुल्क में ही कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लानों पर अब 100 प्रतिशत अधिक डाटा मिलेगा। 

दिल्ली में कंपनी के 30 जीबी डाटा का प्लान 899 रुपये में उपलब्ध है जिस पर अब 60 जीबी इंटरनेट मिलेगा। इसी प्रकार 1,099 रुपये के प्लान में 50 जीबी की जगह 90 जीबी डाटा कंपनी देगी। इसी प्रकार कंपनी ने 1,299 रुपये में अब 75 के स्थान पर 125 जीबी और 1,499 रुपये में 100 जीबी के स्थान पर 160 जीबी डाटा की पेशकश की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़