एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल का वेतन-भत्ता लगभग स्थिर

Airtel chairman Sunil Mittal salary allowance is almost stable
[email protected] । Jul 19 2018 9:17AM

दूरसंचार सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कुल वेतन 2017-18 के दौरान करीब 30.19 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है।

नयी दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कुल वेतन 2017-18 के दौरान करीब 30.19 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है। हालांकि, आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल सालाना मुनाफा 1,099 करोड़ रुपये रह गया है जो पिछले एक दशक में उसका सबसे कम सालाना मुनाफा है। कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार , इस बीच कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल का सालाना वेतन - भत्ता करीब 37 प्रतिशत बढ़कर 16.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

वित्त वर्ष 2016-17 में मित्तल का कुल वेतन - भत्ता 30.14 करोड़ रुपये तथा विट्टल का 12.4 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने 2017-18 के दौरान मुख्य प्रबंधकीय पदों पर कार्यरत लोगों के वेतन - भत्ते में 14.84 प्रतिशत तथा अन्य कर्मचारियों के वेतन - भत्ते में 7.1 प्रतिशत की औसत वृद्धि की है। इस दौरान कंपनी के स्थायी कर्मचारियों की संख्या 9,279 से कम होकर 8,453 रह गयी। मित्तल ने कहा , ‘‘ अप्रत्याशित उठापटक के कारण देश में यह साल दूरसंचार उद्योग के लिए भारी उथल - पुथल भरा रहा है। ’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़