एयरटेल विदेशी अनुषंगियों की शेयरधारिता का पुनर्गठन करेगी

[email protected] । Feb 8 2017 4:42PM

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज कहा कि वह विदेशों में अपनी अनुषंगी कंपनियों की शेयरधारिता के ढांचे में बदलाव कर रही है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज कहा कि वह विदेशों में अपनी अनुषंगी कंपनियों की शेयरधारिता के ढांचे में बदलाव कर रही है। कंपनी का कहना है कि उनकी शेयर भागीदारी के स्वरूप को सरल बनाने और उनके बीच सामंजस्य बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। भारती एयरटेल ने आज शेयर बजारों को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने इस बाबत प्रस्ताव स्वीकार कर लिए है। इसके अनुसार उसकी संपूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी भारती एयरटेल इंटरनेशनल (मारीशस) लि. (बीएआईएम), भारती एयरटेल इंटरनेशनल (नीदरलैंड्स) बी.वी (बीएआईएन), नीदरलैंड्स और भारती इंटरनेशनल (सिंगापुर), पीटीई लि. (बीआईएसपीएल) के पूरे शेयर नेटवर्क आई2आई लिमिटेड (एनआई2आई), मारीशस के पास होंगे।

एनआई2आई, मारीशस भारती एयरटेल की अनुषंगी है और इसके पूरे शेयर भारती के पास ही हैं।सूचना में यह भी कहा गया है कि समूह की अफ्रीका में कारोबार कर रही कंपनियों में उसकी हिस्सेदारी बीएआईएन के पास बनी रहेगी। अमेरिका, हांगकांग और यू के (ब्रिटेन) में भारती एयरटल की अनुषंगी कंपनियों के शेयर पूरी तरह भारती एयरटेल इंटरनेशनल (सिंगापुर), पीटीई लि. (बीआईएसपीएल) के पास होंगे।कंपनी ने कहा है कि इन कंपनियों का स्वामित्व इस समय अंतत: जिसके पास है उस पर इस पुनर्गठन का कोई असर नहीं पड़ेगा। भारती एयरटेल का शेयर आज बाजार में 348.50 रुपए के आसपास चल रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़