आमेजन को बेहतर आचरण करना चाहिएः शक्तिकांत दास

[email protected] । Jan 16 2017 11:54AM

शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया, ‘‘आमेजन, बेहतर आचरण कीजिए। भारतीय चिन्ह और प्रतीकों को हल्के में नहीं लें, ऐसी हरकतों से दूर रहें। लापरवाही आपको जोखिम में डालेगी।’’

आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने कहा है कि भारत सुधारों और व्यापार संबंधी बाधाओं को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। दास ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘आर्थिक सुधारों, व्यवसाय और मुक्त व्यापार को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई बार प्रतीकों के शामिल होने के कारण हम भावुक हो जाते हैं।’’

अमेरिका की ई-खुदरा वेबसाइट आमेजन द्वारा अपनी वेबसाइट पर महात्मा गांधी की तस्वीर वाली चप्पलों की बिक्री से जुड़ी खबरों की पृष्ठभूमि में उन्होंने ये ट्वीट किया है। पिछले सप्ताह आमेजन के भारतीय झंडे के चित्र वाले पायदान बेचने का भारत ने पुरजोर विरोध किया, जिसके बाद इस ई-खुदरा कंपनी को कनाडा की अपनी वेबसाइट से इसे हटाना पड़ा। इससे पहले दास ने रविवार को एक भारतीय नागरिक के रूप में ट्वीट करते हुए कहा कि आमेजन को भारतीय चिन्हों और प्रतीकों को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आमेजन, बेहतर आचरण कीजिए। भारतीय चिन्ह और प्रतीकों को हल्के में नहीं लें, ऐसी हरकतों से दूर रहें। लापरवाही आपको जोखिम में डालेगी।’’

हालांकि, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘आमेजन पर टिप्पणी भारत के एक नागरिक की हैसियत से की है क्योंकि मुझे यह काफी गहराई से महसूस हुआ। इसे और कुछ नहीं समझा जाना चाहिए।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़