Gold-Silver Prices: भू-राजनीतिक तनाव के बीच अगले हफ्ते भी मजबूत रह सकती हैं सोना-चांदी की कीमतें

silver
प्रतिरूप फोटो
ANI

तकनीकी आधार पर सोना अगले सप्ताह 1,41,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का वायदा भाव बीते सप्ताह 171.3 डॉलर यानी करीब चार प्रतिशत बढ़कर 4,500.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

विश्लेषकों के अनुसार, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क नीति पर अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण अगले सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है।

विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका, भारत और जर्मनी जैसे प्रमुख देशों के मुद्रास्फीति के आंकड़े, चीन के व्यापार और निवेश से जुड़े आंकड़े तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों पर निवेशकों की पैनी नजर रहेगी।

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी एवं करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि कीमती धातुओं में तेजी का रुख जारी रहने की उम्मीद है और कीमतों में हल्की गिरावट निवेश का मौका हो सकती है।

बाजार का ध्यान एक बार फिर ट्रंप के शुल्क मामले में उच्चतम न्यायालय की सुनवाई और वैश्विक भू-राजनीतिक हालात पर रहेगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर बीते सप्ताह सोने का वायदा भाव 3,058 रुपये यानी 2.25 प्रतिशत बढ़कर शुक्रवार को 1,38,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

एंजेल वन के रिसर्च प्रमुख प्रथमेश माल्या ने कहा कि इस सप्ताह सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन कुल मिलाकर रुझान मजबूत बना रहा और सप्ताह के अंत में कीमतें बढ़त के साथ बंद हुईं। उन्होंने कहा कि डॉलर की चाल, फेडरल रिजर्व के अगले कदम, महंगाई और रोजगार से जुड़े आंकड़े अल्पकाल में सोने-चांदी की कीमतों को प्रभावित करेंगे।

तकनीकी आधार पर सोना अगले सप्ताह 1,41,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का वायदा भाव बीते सप्ताह 171.3 डॉलर यानी करीब चार प्रतिशत बढ़कर 4,500.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

वहीं, चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 16,409 रुपये यानी 6.94 प्रतिशत बढ़ा। कारोबार के दौरान चांदी ने 2,59,692 रुपये प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड स्तर छुआ और शुक्रवार को 2,52,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतें भी बीते सप्ताह करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 79.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़