पेटीएम मनी में अतिरिक्त गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक की नियुक्ति

Paytm
ANI

कंपनी के बयान के मुताबिक, अग्रवाल पेटीएम मनी में ऑडिट समिति के सदस्य और जोखिम प्रबंधन समिति एवं कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) समिति के अध्यक्ष के रूप में भी काम करेंगे।

पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने बृहस्पतिवार को राजीव कृष्ण मुरलीलाल अग्रवाल को पेटीएम मनी का अतिरिक्त गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की।

पेटीएम मनी, वन97 कम्युनिकेशंस के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। कंपनी के बयान के मुताबिक, अग्रवाल पेटीएम मनी में ऑडिट समिति के सदस्य और जोखिम प्रबंधन समिति एवं कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) समिति के अध्यक्ष के रूप में भी काम करेंगे।

अग्रवाल के पास 40 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में 28 वर्षों तक कार्य किया है। पेटीएम मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश सिंह ने कहा, कंपनी के संचालन और जोखिम प्रबंधन में अग्रवाल की गहन विशेषज्ञता के साथ हमें विश्वास है कि उनका मार्गदर्शन इन प्रयासों को मजबूत करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़