ओमीक्रोन के कारण जनवरी में नियुक्ति की मांग स्थिर रहीः रिपोर्ट

Appointment

शिक्षा, दूरसंचार/आईएसपी समेत स्वास्थ्य सेवा, बायोटेक, जीवन विज्ञान और दवा क्षेत्र में दिसंबर 2021 की तुलना में जनवरी 2022 के दौरान नियुक्ति की मांग में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई।

मुंबई|  देश में नियुक्ति संबंधी मांग जनवरी, 2022 में इससे पिछले महीने की तुलना में एक प्रतिशत घटकर लगभग सपाट रही। नियुक्ति की मांग में कमी कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमीक्रोन की वजह से भारतीय नियोक्ताओं के सतर्क दृष्टिकोण को दर्शाती है।

मॉन्स्टर इंडिया की एक व्यापक मासिक नौकरी विश्लेषण रिपोर्ट मॉन्स्टर एंप्लॉयमेंट इंडेक्स (एमईआई) के अनुसार महामारी की तीसरी लहर के कारण खुदरा क्षेत्र में नियुक्ति मांग में दिसंबर की तुलना में आठ प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

इसके अलावा यात्रा और पर्यटन में भी आठ प्रतिशत की गिरावट देखी गई जबकि घरेलू उपकरण क्षेत्र में इस दौरान पांच प्रतिशत की गिरावट हुई। इस रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2021 की तुलना में जनवरी 2022 के दौरान कृषि क्षेत्र में नियुक्ति संबंधी मांग पांच और बीएफएसआई क्षेत्र में चार प्रतिशत बढ़ गई।

इसके अलावा शिक्षा, दूरसंचार/आईएसपी समेत स्वास्थ्य सेवा, बायोटेक, जीवन विज्ञान और दवा क्षेत्र में दिसंबर 2021 की तुलना में जनवरी 2022 के दौरान नियुक्ति की मांग में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़