कपड़ा निर्माता कंपनी Arvind Limited का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 104.42 करोड़ रुपये

Arvind Limited
प्रतिरूप फोटो
official facebbok account

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 97.3 करोड़ रुपये रहा था। अरविंद लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 2,074.51 करोड़ रुपये रही जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 1,880.76 करोड़ रुपये थी।

नयी दिल्ली। कपड़ा विनिर्माता कंपनी अरविंद लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.32 प्रतिशत बढ़कर 104.42 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 97.3 करोड़ रुपये रहा था। अरविंद लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 2,074.51 करोड़ रुपये रही जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 1,880.76 करोड़ रुपये थी। 

कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 3.75 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश और एक रुपये प्रति शेयर का एकमुश्त विशेष लाभांश कुल मिलाकर 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर के लिए 4.75 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 352.63 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022-23 में 413.17 करोड़ रुपये था। 

इसे भी पढ़ें: जाने-माने वकील Sai Deepak ने कहा- भारत के लिए आने वाले पांच साल आर्थिक स्थिरता के साथ-साथ अस्थिरता वाले भी होंगे

वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय 7,737.75 करोड़ रुपये रही जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 8,382.48 करोड़ रुपये थी। अरविंद लिमिटेड के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने संजय लालभाई का पद चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक से बदलकर केवल चेयरमैन करने को भी मंजूरी दे दी है। पुनीत लालभाई अब वाइस चेयरमैन एवं कार्यकारी निदेशक की बजाय केवल वाइस चेयरमैन होंगे। इसके अलावा कुलीन लालभाई का पद अब कार्यकारी निदेशक की बजाय वाइस चेयरमैन होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़