Arvind Ltd का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 11.62 प्रतिशत घटकर 87 करोड़ रुपये रहा

Arvind Ltd
प्रतिरूप फोटो
ANI

अरविंद लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 98.44 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

नयी दिल्ली, 25 जनवरी कपड़ा विनिर्माता अरविंद लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.62 प्रतिशत घटकर 87 करोड़ रुपये रह गया। अरविंद लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 98.44 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

इसे भी पढ़ें: Digital advertising में वर्चस्व की स्थित पर अमेरिकी न्याय विभाग ने Google पर मुकदमा किया

इस दौरान उसकी परिचालन आय भी घटकर 1,979.79 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 2,270.07 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य अवधि में 2,134.54 करोड़ रुपये से घटकर 1,899.7 करोड़ रुपये रह गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़