खुशखबरी, High Speed Train चलाने की तैयारी, Ashwini Vaishnav ने बताया, साणंद-अहमदाबाद के बीच होगी शुरुआत

vande bharat
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Sep 23 2023 3:46PM

इस ऐलान के बाद से ही गुजरात में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहद खुशी हुई है। अब अहमदाबाद से साणंद के बीच विश्वस्तरीय रेल सेवा शुरू होगी। उच्च गति की ट्रेन जल्द ही, अगले छह महीने में शुरू हो जाएगी।

भारत में ट्रेन से ट्रैवल करना बेहद अहम यातायात का साधन है। हर रोज लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से देश में यात्रा करते है। ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा हो या छोटी यात्रा दोनों ही तरह के सफर के लिए किफायती होने के साथ सहुलियत भरी होती है। रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है।

इसी बीच रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को खुशखबरी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। जानकारी के मुताबिक अब अहमदाबाद और साणंद के बीच हाई स्पीड ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये हाईस्पीड ट्रेन अगले छह महीने में चलने लगेगी। ये घोषणा अश्विनी वैष्णव ने सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन के संयंत्र की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम की है।

वंदे भारत का स्टॉप होगा साणंद

इस दौरान उन्होंने ये भी घोषणा की कि वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज साणंद को भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद से साणंद के बीच हाई स्पीड ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ऐलान के बाद से ही गुजरात में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहद खुशी हुई है। अब अहमदाबाद से साणंद के बीच विश्वस्तरीय रेल सेवा शुरू होगी। उच्च गति की ट्रेन जल्द ही, अगले छह महीने में शुरू हो जाएगी।” गौरतलब है कि 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। 

सेमीकंडक्टर परिदृश्य के बारे में संचार एवं आईटी मंत्री का पदभार संभाल रहे अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टरों की मांग अगले कुछ सालों में बढ़कर पांच लाख करोड़ रुपये तक होने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य भारत में डिजायन किए गए और बनाए गए सेमीकंडक्टर के साथ देश के भविष्य का निर्माण करना है। सेमीकंडक्टर के मामले में गुजरात देश में सबसे आगे हो गया है। माइक्रोन ने जून में गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली (तैयार करने वाली) और परीक्षण संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की थी। इसमें कुल 2.75 अरब डॉलर (लगभग 22,540 करोड़ रुपये) का निवेश होगा। कंपनी ने साणंद में नए असेंबली और परीक्षण संयंत्र के चरणबद्ध निर्माण के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ समझौता किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़