हुंडई विवाद के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों ने स्पष्ट की अपनी कॉर्पोरेट नीति, कही यह अहम बात

Hyundai
प्रतिरूप फोटो

टोयोटा इंडिया ने कहा कि हम उन देशों के कानूनों और विनियमों का पालन करने के लिए अथक प्रयास करते हैं जिनमें हम काम करते हैं। हम दुनियाभर में गतिशीलता के माध्यम से एक सुरक्षित और अधिक पर्यावरण के अनुकूल समाज को प्राप्त करने के लिए सभी के लिए खुशी पैदा करना जारी रखना चाहते हैं।

नयी दिल्ली। कश्मीर पर हुंडई के विवादित पोस्ट के तूल पकड़ने के बाद साउथ कोरिया के विदेश मंत्री ने खेद जताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि हुंडई के ट्वीट को लेकर देशवासी आक्रोशित हैं और तो और हुंडई बॉयकॉट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अतिरिक्त कंपनी की करोड़ों रुपए की डील की कैंसिल हो गई। दरअसल, सोशल मीडिया पर हुंडई की आलोचना करने वालों ने दावा किया कि उन्होंने हुंडई की गाड़ियों की जो बुकिंग की थी, उसे वो कैंसिल कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: #BoycottHyundai । हुंडई मामले पर सख्त भारत, कोरिया के विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से की बात, कोरियाई राजदूत भी तलब 

इस मामले को देखते हुए दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियां बयान जारी कर रही हैं। टोयोटा इंडिया ने कहा कि टोयोटा एक ग्लोबल मोबिलिटी कंपनी है जिसका लक्ष्य प्रत्येक समुदाय के लोगों से सम्मान और प्रशंसा अर्जित करना है। हम एक गैर-राजनीतिक इकाई हैं, डीलरों या अन्य संबद्धित हितधारकों द्वारा दिया गया कोई भी राजनीतिक बयान हमारे द्वारा अधिकृत नहीं है और हमारे कॉर्पोरेट रुख को नहीं दर्शाता है। इसके कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

कंपनी ने कहा कि हम उन देशों के कानूनों और विनियमों का पालन करने के लिए अथक प्रयास करते हैं जिनमें हम काम करते हैं। हम दुनियाभर में गतिशीलता के माध्यम से एक सुरक्षित और अधिक पर्यावरण के अनुकूल समाज को प्राप्त करने के लिए सभी के लिए खुशी पैदा करना जारी रखना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: हुंडई पाकिस्तान का विवादित ट्वीट, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी 

वहीं सुजुकी ने बयान जारी कर कहा कि सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन का लक्ष्य अपने उत्पादों, सेवाओं, नैतिक व्यवसाय आचरण और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में सामाजिक जिम्मेदारी प्रयासों के माध्यम से दुनियाभर में विश्वसनीय और भरोसेमंद कंपनी बनना है। कॉर्पोरेट नीति के रूप में हम दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक झुकाव से सहमत नहीं हैं। इन विषयों पर हमारे डीलरों या व्यावसायिक सहयोगियों से ऐसा संचार न तो हमारी कंपनी की स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है और न ही हमारे द्वारा अधिकृत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़