Axis बैंक की 35 हजार करोड़ जुटाने की योजना, कारोबार वृद्धि के लिये जुटायी जाएगी रकम

axis-bank-plans-to-raise-rs-35-000-crore-to-raise-funds-for-business-growth

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि निदेशक मंडल पहले ही घरेलू अथवा विदेशी मुद्रा में ऋणपत्र जारी कर 35 हजार करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने की मंजूरी दे चुका है। बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में 1,505 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसकी योजना विदेशी मुद्रा समेत ऋणपत्रों के जरिये 35 हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की है। बैंक ने कहा कि यह पूंजी कारोबार वृद्धि के वित्तपोषण के लिये जुटायी जा रही है। इस बारे में 20 जुलाई को होने वाली सालाना आम बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: एक्सिस बैंक ने राकेश मखीजा को 3 साल के लिए गैर-निष्पादित अध्यक्ष नियुक्त किया

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि निदेशक मंडल पहले ही घरेलू अथवा विदेशी मुद्रा में ऋणपत्र जारी कर 35 हजार करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने की मंजूरी दे चुका है। बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में 1,505 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़