एक्सिस बैंक पर छापा, फर्जी कंपनियों के 60 करोड़ बरामद

[email protected] । Dec 16 2016 11:38AM

आयकर विभाग ने नोएडा के सेक्टर-51 में स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में छापा मार कर 20 फर्जी कंपनियों के खातों से 60 करोड़ रूपये बरामद किए।

नोएडा। आयकर विभाग ने नोएडा के सेक्टर-51 में स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में छापा मार कर 20 फर्जी कंपनियों के खातों से 60 करोड़ रूपये बरामद किए। आयकर के नोएडा कार्यालय के संयुक्त निदेशक संजीव यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर आयकर विभाग की एक टीम ने सेक्टर-51 स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में छापा मारा जहां से 20 फर्जी कंपनियों के खातों का पता चला।

यादव ने बताया कि हमें पता चला कि ये सभी खाते मजदूर, किसानों के नाम पर खोले गये हैं। आयकर विभाग की एक टीम ने पहले पाया था कि एक ज्वेलर ने नोटबंदी के दौरान 600 करोड़ रूपये के मूल्य की सोने की ईंटें बेची थीं और उसका खाता भी इसी बैंक में है। आयकर विभाग की छापेमारी की खबर सुनकर नोएडा के सेक्टर-51 स्थित एक्सिस बैंक पर खबरों का संकलन करने गये पत्रकारों व फोटो ग्राफरों के साथ बैंक के मैनेजर और कर्मचारियों ने बदसलूकी की। बाद में बैंक मैनेजर ने पत्रकारों से माफी मांगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़