एक्सिस बैंक स्वास्थ्य क्षेत्र को देगा 15 करोड़ डॉलर का लोन

स साझेदारी के तहत एक्सिस बैंक समृद्ध सुविधा के जरिये 15 करोड़ डॉलर तक का किफायती ऋण प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य उन स्वास्थ्य उद्यमों का समर्थन करना है, जिनके पास सस्ती दर पर ऋण प्राप्त करने की पहुंच नहीं है।
नयी दिल्ली, एक्सिस बैंक ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए आईपीई ग्लोबल के साथ मिलकर 15 करोड़ डॉलर (करीब 1,140 करोड़ रुपये) का ऋण देने की प्रतिबद्धता जताई है। निजी क्षेत्र के बैंक ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के नए स्वरूप के खतरे ने स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश और भागीदारी को बढ़ावा देने की आवश्यकता को मजबूत किया है।
एक्सिस बैंक ने इसी को ध्यान में रखते हुए समृद्ध हेल्थकेयर ब्लेंडेड फाइनेंस सुविधा के लिए आईपीई ग्लोबल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। समृद्ध दरअसल अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका एजेंसी द्वारा समर्थित एक पहल है। देश के तीसरे सबसे बड़े निजी बैंक ने कहा, इस साझेदारी के तहत एक्सिस बैंक समृद्ध सुविधा के जरिये 15 करोड़ डॉलर तक का किफायती ऋण प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य उन स्वास्थ्य उद्यमों का समर्थन करना है, जिनके पास सस्ती दर पर ऋण प्राप्त करने की पहुंच नहीं है।
अन्य न्यूज़













