कम हो गई है Bajaj की इस बाइक की कीमत, कंपनी ने 16,800 रुपये तक घटाया दाम

bajaj

बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) सारंग कनाडे ने कहा, ‘‘बजाज ऑटो में हमारा मानना है कि बाइक पर ‘टूर’ एक वास्तविक अनुभव का दरवाजा खोलता है। हमने पाया है कि युवाओं के लिए बाइकिंग सिर्फ सड़क पर आनंद से आगे भी बहुत कुछ है।

नयी दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपनी डोमिनॉर 250 बाइक का दाम 16,800 रुपये घटा दिया है। अब इस बाइक का दिल्ली शोरूम में दाम 1,54,176 रुपये रह गया है। डोमिनॉर 250 में 248.8 सीसी का पेट्रोल इंजन है। कंपनी ने बयान में कहा कि नए मूल्य से फ्रेंचाइज को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे ग्राहकों को टूरिंग की दुनिया में पहला कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें: सोनी लिव ने बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए टीसीएस के साथ साझेदारी की

बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) सारंग कनाडे ने कहा, ‘‘बजाज ऑटो में हमारा मानना है कि बाइक पर ‘टूर’ एक वास्तविक अनुभव का दरवाजा खोलता है। हमने पाया है कि युवाओं के लिए बाइकिंग सिर्फ सड़क पर आनंद से आगे भी बहुत कुछ है। ऐसे में बाइक सही प्रदर्शन, डिजाइन और बेहतर अनुभव प्रदान करने वाली होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब उद्योग में दाम बढ़ रहे हैं हमने डोमिनॉर 250 की कीमत में कटौती की है। बजाज ने डोमिनॉर 250 मार्च, 2020 में पेश की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़