Bank Loan : देश के बड़े बैंक ने दिया जनता को तोहफा, ब्याज दर घटी

state bank of India
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 14 2025 3:18PM

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने लेंडिंग लोन रेट में बदलाव किए है। अब ये नए रेट्स 15 जून 2025 से लागू होंगे। इस कटौती के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जितने भी लोन है सभी सस्तो हो जाएंगे। अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सालाना होम लोन की ब्याज दर 7.50 फीसदी से शुरू होगी।

भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती हो गई है। इस कटौती के बाद होम लोन सस्ता होने लगा है। भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने भी होम लोन के लिए इंटरेस्ट रेट में कटौती कर दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दर को 0.50 फीसदी से कम करने का फैसला किया है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने लेंडिंग लोन रेट में बदलाव किए है। अब ये नए रेट्स 15 जून 2025 से लागू होंगे। इस कटौती के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जितने भी लोन है सभी सस्तो हो जाएंगे। अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सालाना होम लोन की ब्याज दर 7.50 फीसदी से शुरू होगी। होम लोन मैक्सगैन ओवरड्राफ्ट से संबंधित इंटरेस्ट रेट 7.75% से 8.70% के बीच रहने वाली है। इसके अलावा टॉप अप होम लोन पर ब्याज दरें आठ फीसदी से 10.50 फीसदी के बीच तय हुई है।

रिजर्व बैंक ने हाल में ही रेपो रेट को छह फीसदी से 0.50 फीसदी कम कर दिया था। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दर में भी कटौती शुरू कर दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, समेत कई बैंक ब्याज दरों में कटौती कर चुके है। ब्याज दर में हुई कटौती का लाभ उन लोगों को होगा जिनका लोन रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट से जुड़ा हुआ है। 

आरबीआई की इस कटौती का लाभ एसबीआई से नया होम लोन सैंक्शन कराने वालों को भी होगा। एसबीआई के नए होम लोन के लिए ब्याज दर अबतक आठ फीसदी होती थी। अब ये दर घटकर 7.50 फीसदी पहुंच जाएगी। अब जो ग्राहक फ्लोटिंग रेट पर होम लोन ले चुके हैं उन्हें भी नए बदलाव का लाभ होगा। ऐसे में उनकी इएमआई थोड़ी कम हो सकती है या लोन की समय सीमा में बदलाव हो सकता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़