Bank of Baroda ने 7.1-7.6 प्रतिशत ब्याज वाली जमा योजना शुरू की

bank of baroda
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

सोमवार को खुली यह योजना दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा जमाओं पर लागू है। बैंक पहले 271 दिनों की थोक जमाओं पर 6.25 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा था। बैंक के मौजूदा और नए ग्राहक ‘बीओबी360’ नाम वाली इस जमा योजना को किसी भी शाखा में ऑनलाइन या मोबाइल ऐप की मदद से खोल सकते हैं।

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को एक नई जमा योजना की घोषणा की जो प्रति वर्ष 7.1-7.6 प्रतिशत के दायरे में ब्याज भुगतान की पेशकश करती है। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने बयान में कहा कि उसकी विशेष अल्पावधि की खुदरा जमा योजना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सालाना 7.60 प्रतिशत और अन्य लोगों के लिए 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर पेशकश की गई है।

सोमवार को खुली यह योजना दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा जमाओं पर लागू है। बैंक पहले 271 दिनों की थोक जमाओं पर 6.25 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा था। बैंक के मौजूदा और नए ग्राहक ‘बीओबी360’ नाम वाली इस जमा योजना को किसी भी शाखा में ऑनलाइन या मोबाइल ऐप की मदद से खोल सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़