बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ही कर्मचारियों को बेचे 660 करोड़ रुपये के शेयर

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने कर्मचारी शेयर खरीद योजना के तहत कर्मचारियों को बैंक के शेयर जारी कर 660.80 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बैंक ने बताया कि उसने योग्य कर्मचारियों को 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 6,25,52,188 शेयर जारी किए हैं।
इसे भी पढ़ें: PNB घोटाला: ED ने नीरव मोदी के खिलाफ नया आरोप पत्र दायर किया
बैंक ने कर्मचारियों को शेयर कीमत पर 24.28 प्रतिशत की छूट दी। बैंक के करीब 94.70 प्रतिशत कर्मचारियों ने इस योजना में प्रतिभाग किया। इन शेयरों पर एक साल की लॉक-इन अवधि है अर्थात कर्मचारी एक साल तक इसकी बिक्री नहीं कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: इंडियन ओवरसीज बैंक ने MCLR में 0.10% तक की कटौती की
Bank of India raises Rs 660 crore by selling shares to employees https://t.co/TXffzEeWHB pic.twitter.com/mTibAwa9T8
— Business Today (@BT_India) March 12, 2019