बेगूसराय के छात्र ने गूगल की निकाली बड़ी गलती, कंपनी ने मेल कर सौंपी जिम्मेदारी

GOOGLE
निधि अविनाश । Feb 2 2022 3:25PM

छात्र द्वारा निकाली गई इस गलती को खुद गूगल ने भी स्वीकार कर लिया है और उसे अपने रिसर्च में भी शामिल कर दिया है।मुंगेरी गंज निवासी सोना व्यापारी राकेश चौधरी का बेटा ऋतुराज मणिपुर से इंजीनियरिंग कर रहे है और वह बीटेक सेकंड ईयर के स्टूडेंट है।

बिहार के बगूसराय के रहने वाले ऋतुराज ने सफलता की नई ऊचाइयों को छू लिया है। ऋतुराज ने वो करके दिखाया है जिससे केवल बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन हो रहा है। बता दें कि, ऋतुराज एक इंजीनियर के छात्र है और उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में एक बड़ी गलती ढूंढ निकाली है जो शायद गूगल भी नहीं निकाल पाता। बता दें कि, छात्र द्वारा निकाली गई इस गलती को खुद गूगल ने भी स्वीकार कर लिया है और उसे अपने रिसर्च में भी शामिल कर दिया है।मुंगेरी गंज निवासी सोना व्यापारी राकेश चौधरी का बेटा ऋतुराज मणिपुर से इंजीनियरिंग कर रहे है और वह बीटेक सेकंड ईयर के स्टूडेंट है। इस कामयाबी को हासिल करने वाले ऋतुराज ने बताया कि, वह बचपन से ही एक बड़े हैकर बनने का सपना देखते है और इसलिए वह पढ़ाई कर रहे है। ऋतुराज ने गूगल से पहले कई कंपनियों के साइट में गलतियां निकाली थी। वह बहुत दिनों से गूगल में गलतियां खोजने का प्रयास कर रहे थे। इसी प्रयास के बाद ऋतुराज को गूगल में एक बड़ी गलती मिल ही गई जिससे बड़ी आसानी से साइट को हैक किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया के बाद घाटे में चल रही एक और सरकारी कंपनी आई टाटा के पास , 12000 करोड़ में हुआ सौदा

गूगल को मेल कर दी गलती की जानकारी

ऋतुराज ने बड़ी गलती खोज निकालने के बाद कंपनी को मेल किया और जानकारी दी। जैसे ही गूगल को यह सूचना मिली कंपनी ने तुरंत छात्र को मेल कर बताया कि गलती सही है और वह उन्हें अपने रिसर्च में शामिल करना चाहते है। बता दें कि, गूगल अपने साइट में गलती ढूंढने वालों को इनाम भी देती है। कहा जाता है कि पी 5 से पी 0 तक जाने के बाद गूगल एक बड़ी राशि गलती ढूंढने वालों को इनाम के रूप में देती है और ऋतुराज को पी 0 पहुंचने पर इनाम की राशि देगी। गूगल ने ऋतुराज को रिसर्चर के तौर परल कपंनी में शामिल कर दिया है। ऋतुराज के इस उपलब्धि से परिवार वालें और पड़ोसी काफी खुश है। ऋतुराज के पिता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, हैकर दो तरह के होते है एक अच्छे और एक बुरे। उनका बेटा अच्छा हैकर है जो साइट की गलतियों को ढूंढकर कंपनी को जानकारी देता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़