भारत रोड नेटवर्क ने ओडिशा की सड़क परियोजनाओं की बिक्री के लिए किया करार

Bharat Road Network

भारत रोड नेटवर्क ने अपनी ओडिशा की सड़क परियोजनाओं की बिक्री के लिए करार किया।यह करार एक निवेश प्रबंधक के जरिये किया गया है। इसके तहत भारत रोड नेटवर्क लि. द्वारा श्री जगन्नाथ एक्सप्रेसवेज प्राइवेट लि. में अपनी समूची हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी।

नयी दिल्ली।भारत रोड नेटवर्क लि. (बीआरएनएल) ने अपनी ओडिशा की सड़क परियोजनाओं की बिक्री के लिए इंडिया हाईवे कन्सेशंस ट्रस्ट के साथ करर किया है। यह एक संरचना निवेश न्यास है जिसकी स्थापना कनाडा की संस्थागत निवेशक सीडीपीक्यू ने की है। भारत रोड नेटवर्क लि. ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने इंडिया हाईवे कन्सेशंस के साथ प्रतिभूति खरीद करार किया है।

इसे भी पढ़ें: HDFC ने गुड होस्ट से किया करार, 232.81 करोड़ में बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

यह करार एक निवेश प्रबंधक के जरिये किया गया है। इसके तहत भारत रोड नेटवर्क लि. द्वारा श्री जगन्नाथ एक्सप्रेसवेज प्राइवेट लि. में अपनी समूची हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी। भारत रोड नेटवर्क ने कहा है कि प्रस्तावित सौदे का मूल्य ऋण के समायोजन और अन्य पूंजीगत तथा परिचालन लागत के हिसाब से तय होगा। बीआरएनएल 40 प्रतिशत के साथ इस परियोजनाओं में सबसे बड़ी शेयरधारक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़