भीम एप ने 1.7 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार किया

[email protected] । Feb 21 2017 5:34PM

भीम एप ने अभी तक 1.7 करोड़ डालनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है। सरकार ने पिछले साल दिसंबर में तेज और सुरक्षित नकदीरहित भुगतान के मकसद से इस एप को पेश किया था।

स्वदेशी डिजिटल भुगतान एप भीम ने अभी तक 1.7 करोड़ डालनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है। सरकार ने पिछले साल दिसंबर में तेज और सुरक्षित नकदीरहित भुगतान के मकसद से इस एप को पेश किया था। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने आज यह जानकारी दी।

कान्त ने यहां मीडिया से कहा कि अभी तक भीम एप के 1.7 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस एप में कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन अब तकनीकी गड़बड़ी के मामले काफी कम हो चुके हैं। भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) को इसी महीने आईओएस प्लेटफार्म पर पेश किया गया है। यह एप पहले से अधिक लोकप्रिय एंड्रायड प्लेटफार्म पर है। नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि यूएसएसडी पर लेनदेन में नवंबर-जनवरी के दौरान 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह मोबाइल शॉर्ट कोड संदेश होता है जो मुख्य रूप से फीचर फोन पर बैंकिंग सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कान्त ने बताया कि नोटबंदी से पहले देश में 8 लाख पीओएस मशीनें थीं जिनकी संख्या अब 28 लाख पर पहुंच गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़