BMW इंडिया ने 30 जून 2021 तक बढ़ाई सर्विस और वारंटी, जानें क्या मिलेगा फायदा

bmw

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने डीलर वारंटी को 30 जून तक बढ़ा दिया है।बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पवाह ने कहा, ‘‘हमने इस अप्रत्याशित वक्त में अपने ग्राहकों के लिए परेशानी रहित अनुभव सुनिश्चित करने के कई उपाय किए हैं।

नयी दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर सेवा और मरम्मत पैकेज के साथ डीलर वारंटी को 30 जून तक बढ़ा दिया है। समूह ने एक बयान में कहा कि यह विस्तार उन सभी बीएमडब्ल्यू और मिनी ग्राहकों पर लागू है, जिनकी वारंटी और सेवा या मरम्मत पैकेज 31 मार्च से 29 जून 2021 के बीच खत्म हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: गूगल और जियो साथ मिलकर ला रही है सस्ता स्मार्टफोन, सुंदर पिचाई ने दी जानकारी

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पवाह ने कहा, ‘‘हमने इस अप्रत्याशित वक्त में अपने ग्राहकों के लिए परेशानी रहित अनुभव सुनिश्चित करने के कई उपाय किए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़