बीएसई ने डीमैट खातों का ब्यौरा 26 तक देने को कहा

स्टॉक ब्रोकरों के लिए और कड़ा निगरानी ढांचा लागू करते हुए प्रमुख स्टाक एक्सचेंज बीएसई ने उनसे कहा है कि वे अपने सभी मौजूदा बैंक व डीमैट खातों का ब्यौरा 26 अक्तूबर तक जमा कराएं। उल्लेखनीय है कि बाजार नियामक सेबी ने स्टाक ब्रोकरों की वित्तीय क्षमता की निगरानी के लिए विस्तृत दिशा निर्देश पिछले महीने जारी किए थे। यह कदम इसलिए भी उठाया गया ताकि ग्राहकों के धन के किसी तरह के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके।
बीएसई ने एक परिपत्र में कहा है, ‘सदस्य अपने मौजूदा बैंक व डीमैट खातों का ब्यौरा 26 अक्तूबर 2016 तक दाखिल करवा दें।’ इसी तरह नये बैंक व डीमैट खातों की जानकारी खाता खोले जाने के एक सप्ताह में एक्सचेंज को देनी होगी।
अन्य न्यूज़