बीएसएनएल ने नीलामी के लिए एमएसटीसी की वेबसाइट पर 13 संपत्तियों को डाला

BSNL
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

घाटे में चल रही बीएसएनएल ने 20,160 करोड़ रुपये की 14 संपत्तियों की पहचान की थी। इसके बाद महत्वाकांक्षी संपत्ति मुद्रीकरण योजनाओं के हिस्से के रूप में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) को बिक्री के लिए सूची सौंपी थी।

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने पांच राज्यों में प्रमुख स्थानों पर स्थित 13 अतिरिक्त संपत्तियों की नीलामी के लिए एमएसटीसी के साथ भागीदारी की है। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि कंपनी ने आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 13 संपत्तियों की बिक्री के लिए पांच दिसंबर तक बोलियां आमंत्रित की हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ने कहा, ‘‘बीएसएनएल ने एमएसटीसी पोर्टल के जरिए संपत्तियों की ऑनलाइन बिक्री के लिए एमएसटीसी के साथ समझौता किया है।’’

घाटे में चल रही बीएसएनएल ने 20,160 करोड़ रुपये की 14 संपत्तियों की पहचान की थी। इसके बाद महत्वाकांक्षी संपत्ति मुद्रीकरण योजनाओं के हिस्से के रूप में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) को बिक्री के लिए सूची सौंपी थी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने कहा, ‘‘बीएसएनएल की देश के विभिन्न भागों में जमीन और इमारते हैं। कंपनी आक्रामक रूप से अपनी अधिशेष संपत्तियों के मुद्रीकरण यानी उसे बाजार पर चढ़ाने का का प्रयास कर रही है। इससे प्राप्त राशि का उपयोगदूरसंचार नेटवर्क के विस्तार और कंपनी के पुनरुद्धार में किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़