केनरा बैंक ने 40 करोड़ डालर जुटाने के लिये लंदन शाखा से जारी किया बांड

canara-bank-issued-bonds-from-london-branch-to-raise-40-million
[email protected] । Mar 22 2019 6:43PM

ये बांड 28 मार्च, 2024 को परिपक्व होंगे। इस पर ब्याज की दर पांच साल के अमेरिकी ट्रेजरी पर मिलने वाला ब्याज जमा 1.70 प्रतिशत होगी। यानी यह 3.875 प्रतिशत बैठेगी। ब्याज का भुगतान छमाही आधार पर किया जाएगा।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने 40 करोड़ डॉलर (करीब 2,750 करोड़ रुपये) जुटाने के लिये अपने लंदन शाखा के माध्यम से बांड जारी किया है। केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बैंक ने अपनी लंदन शाखा से 21 मार्च को 5 साल का बांड (मध्यम अवधि नोट्स) जारी किया है। पांच साल के लिये जारी यह बांड 40 करोड़ डालर जुटाने के लिये है। बैंक ने मध्यम अवधि नोट कार्यक्रम के तहत यह बांड जारी किया है। 

इसे भी पढ़ें: माइंडट्री पर कंट्रोल की लड़ाई में प्रवर्तक करेंगे एलएंडटी के जबरन अधिग्रहण का विरोध

ये बांड 28 मार्च, 2024 को परिपक्व होंगे। इस पर ब्याज की दर पांच साल के अमेरिकी ट्रेजरी पर मिलने वाला ब्याज जमा 1.70 प्रतिशत होगी। यानी यह 3.875 प्रतिशत बैठेगी। ब्याज का भुगतान छमाही आधार पर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: रक्षा खरीद, ग्रामीण भारत होंगी सरकार की भविष्य की प्राथमिकताएं: जेटली

इसके जरिये जुटायी गयी राशि बैंक की विदेशी शाखाओं द्वारा दीर्घकालीन संपत्ति के उपयोग में लगायी जाएगी। बांड सिंगापुर शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़