CBI ने यूको बैंक में 21.86 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

cbi-registers-rs-21-86-crore-fraud-case-in-uco-bank
[email protected] । Feb 28 2019 3:30PM

सीबीआई का आरोप है कि इसके लिए सरोजा ने कर्नाटक मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष और ऋण सुविधादाता श्रीनिवास गौड़ा और एच.के. हरीश के साथ मिलीभगत की।

नयी दिल्ली। सीबीआई ने यूको बैंक में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है। यह मामला फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से व्यक्तियों को कथित तौर पर 21 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण जारी करने से जुड़ा है। आरोप है कि बेंगलुरू की जयनगर शाखा की तब की शाखा प्रबंधक के. आर. सरोजा ने 2013 से 2016 के बीच फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 23 लोगों को कथित तौर पर 21.86 करोड़ रुपये के आवास और संपत्ति ऋण बांटे।

इसे भी पढ़ें: नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने में अभी वक्त लगेगा

सीबीआई का आरोप है कि इसके लिए सरोजा ने कर्नाटक मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष और ऋण सुविधादाता श्रीनिवास गौड़ा और एच.के. हरीश के साथ मिलीभगत की। गौड़ा और हरीश ने कथित तौर पर जाली कंपनियों के नाम से फर्जी दस्तावेज और बिलों का प्रबंध किया।

इसे भी पढ़ें: IOC को दस शहरों में गैस की खुदरा बिक्री का लाइसेंस मिला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़