जनवरी-फरवरी में चीन के निर्यात में 16.3% की वृद्धि हुई

China

चीन के दूसरे नंबर के नेता प्रधानमंत्री ली केकियांग ने शनिवार को चेतावनी देते हुए वैश्विक परिस्थितियों को अस्थिर, गंभीर और अनिश्चित बताया था।

बीजिंग,   यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले इस साल जनवरी और फरवरी में चीन के निर्यात में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। चीन के सीमा शुल्क विभाग द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, साल पहले की समान अवधि के मुकाबले जनवरी-फरवरी 2022 में निर्यात 16.3 प्रतिशत बढ़कर 544.7 अरब डॉलर हो गया।

समीक्षाधीन अवधि में आयात सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत बढ़कर 428.7 अरब डॉलर रहा। विश्लेषकों का कहना है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के बाद महंगाई बढ़ने से चीन और अन्य तेल आयातक देश प्रभावित होंगे। चीन के दूसरे नंबर के नेता प्रधानमंत्री ली केकियांग ने शनिवार को चेतावनी देते हुए वैश्विक परिस्थितियों को अस्थिर, गंभीर और अनिश्चित बताया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़