चीन 2020 तक तेज गति रेल नेटवर्क को 30,000 किमी तक बढ़ाएगा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 21, 2016 3:57PM
वर्तमान में 19,000 किलोमीटर के साथ दुनिया के सबसे बड़े तीव्र गति रेल नेटवर्क के मालिक चीन की योजना वर्ष 2020 तक इसे 30,000 किलोमीटर तक बढ़ाने की है।
बीजिंग। वर्तमान में 19,000 किलोमीटर के साथ दुनिया के सबसे बड़े तीव्र गति रेल नेटवर्क के मालिक चीन की योजना वर्ष 2020 तक इसे 30,000 किलोमीटर तक बढ़ाने की है। चीन रेल निगम के उप प्रमुख अभियंता च्याओ गुओतांग ने बताया, ‘‘वर्ष 2015 के अंत तक चीन में परिचालन में शामिल उच्च-गति रेलवे लाइनों की कुल लंबाई 19,000 किलोमीटर हो चुकी है और करीब 10,000 किलोमीटर का निर्माण जारी है। इससे चीन दुनिया में तेज गति के परिचालित रेल नेटवर्क और निर्माणाधीन रेल नेटवर्क दोनों में लंबाई के हिसाब से सर्वाधिक बड़ा नेटवर्क रखता है।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़