Concord Biotech का शेयर निर्गम मूल्य पर 21 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

Concord Biotech
प्रतिरूप फोटो
Twitter

बीएसई पर कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 21.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 900.05 रुपये पर पहुंच गया। बाद में यह 23.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 916 रुपये पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 900.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

नयी दिल्ली। कॉनकोर्ड बायोटेक का शेयर शुक्रवार को शेयर बाजारों में अपने निर्गम मूल्य 741 रुपये पर 21 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 21.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 900.05 रुपये पर पहुंच गया। बाद में यह 23.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 916 रुपये पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 900.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

इसे भी पढ़ें: Magicpin चुनिंदा ओएनडीसी मंच पर 50 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर उपलब्ध कराएगी

बाद में यह 23.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 916.90 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 24.86 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 1,550.59 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 705 से 741 रुपये प्रति शेयर था। रेयर एंटरप्राइजेज समर्थित कॉनकोर्ड का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़